70-criminal-incidents-in-4-states-now-bhiwadi-dst-team-has-been-rewarded-by-a-crook
70-criminal-incidents-in-4-states-now-bhiwadi-dst-team-has-been-rewarded-by-a-crook

4 राज्यों में की 70 आपराधिक वारदात, अब भिवाडी डीएसटी टीम के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

अलवर, 01 मार्च (हि.स.)। भिवाड़ी की चोपानकी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने भिवाड़ी के टॉप 10 में शामिल पांच हजार के इनामी बदमाश महमूद को गिरफ्तार किया है। महमूद तिजारा थाने में एक लूट के मामले में आठ साल से फरार था। 2013 में भी तिजारा थाने में ही हाईवे पर दो लूट के मामले महमूद के खिलाफ दर्ज हैं। वही से वह फरार चल रहा था। चोपानकी थाना अधिकारी व डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि डीएसटी कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की महमूद उर्फ मुद्दा निवासी चोर गढ़ी, थाना खोह, भरतपुर हाल ही निवासी पुन्हाना में है। जिस पर कॉन्स्टेबल ने मेवात पुन्हाना में रहकर बदमाश की रैकी की। कांस्टेबल भैंस खरीदने के बहाने से बदमाश के घर गया और रेकी की। घर गांव से बाहर खेत में स्थित था। कांस्टेबल की सूचना पर पुलिस उसके घर अलसुबह पहुंची। जहां बदमाश पुलिस को देख कर सरसों के खेत में जाकर छुप गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसका परिजन विरोध करने लगे लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे पकड़ कर ले आई। इस दौरान पुलिस की डीएसटी टीम में एएसआई जसवंत, हैडकांस्टेबल मनदीप, कॉन्स्टेबल सुनील, गोपीचंद आदि मौजूद रहे। चार राज्यों में 70 वारदातो को दिया अंजाम बदमाश महमूद ने पुलिस पूछताछ में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा में की 70 आपराधिक वारदातों को करना कबूला किया है। उसने बताया कि बाइक, भेड़, भैंस, बकरी, ऊंट, बिजली के तार, चौपहियावाहन, मारपीट, लूट आदि वारदातों को उसकी गैंग द्वारा अंजाम दिया जाता था। अब तक वह करीब 500 बाइक व 200 भैस चोरी कर चुका है। 4 राज्यों की 10 जिलों में 10 साल की सजा भी काट चुका है। 30 साल से चोरी की वारदात में है शामिल बदमाश महमूद पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह करीब 30 साल से अपराधिक वारदातों में लिप्त है। सन 2000 में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में वह आतंक का पर्याय बन चुका था। वह अपनी गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करता था। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in