7-killed-many-injured-in-two-road-accidents-in-assam
7-killed-many-injured-in-two-road-accidents-in-assam

असम में दो सड़क हादसों में 7 की मौत, कई घायल

गुवाहाटी, 24 मई (आईएएनएस)। असम में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दर्राग जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जबकि नगांव जिले के कालियाबोर में हातीबोंधा में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दर्राग हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर सिपाझार कॉलेज चौक इलाके में उस समय हुआ, जब पीड़ित सुबह की सैर पर निकले थे। घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से टकराने से पहले राहगीरों के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद चालक और हेल्पर दोनों मौके से फरार हो गए। नगांव में हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ऑटो-रिक्शा और एक मालवाहक की आमने-सामने टक्कर हो गई। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in