39yogi39s-four-years39-program-the-woman-put-flammable-substances-on-herself
39yogi39s-four-years39-program-the-woman-put-flammable-substances-on-herself

'योगी के चार साल' कार्यक्रम युवती ने खुद पर डाला ज्वलनशील पदार्थ

बागपत, 19 मार्च (हि.स.)। दो बीघा जमीन पर कब्जा न मिल पाने से तनावग्रस्त युवती ने जनपद में शुक्रवार को आयोजित 'योगी के चार साल' कार्यक्रम में आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी राजकमल यादव ने पीड़ित को न्याय का भरोसा देते हुए जांच के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट लोकमंच पर योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने प्रभारी मंत्री धर्म सिंह सैनी पहुंचे थे। अपनी बात को व्यापक फलक पर पहुंचाने के लिए पीड़ित ने इस मौके का फायदा उठाते हुए मंत्री के सामने ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया और खुद को आग लगने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को समझाया और जिलाधिकारी ने न्याय का आश्वासन दिया। खेकड़ा निवासी दिव्यांग महिला बृजेश ने बताया कि एक वर्ष पहले फखरपुर गांव में उसने दो बीघा जमीन ग्राम प्रधान हेमचंद को किराए पर दी थी। प्रधान द्वारा छह महीने के लिए जमीन को किराए पर लिया गया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान हेमचंद उसकी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है। इसकी शिकायत खेकड़ा तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री तक कर डाली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in