320-corona-vaccine-dose-theft-case-from-kawantia-hospital-police-did-not-have-a-clue
320-corona-vaccine-dose-theft-case-from-kawantia-hospital-police-did-not-have-a-clue

कांवटिया अस्पताल से 320 कोरोना वैक्सीन डोज चोरी का मामला: पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

जयपुर,15 अप्रैल(हि.स.)। शास्त्रीनगर थाना इलाके में स्थित हरिबक्श कांवटिया अस्पताल से चोरी हुए 320 कोरोना वैक्सीन के डोज के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पुलिस की कई टीमों ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों से पूछताछ भी कर चुकी है। जहां जांच में पता चला है कि स्टोर की जिम्मेदारी जिन दो डॉक्टरों के पास थी, उन्हाेंने इस जिम्मेदारी को एक महिला नर्स को सौंप दिया था। वह नर्स स्टोर का ताला लगाना ही भूल गई था। दूसरी तरफ इसी मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एल. हर्षवर्धन ने इस मामले की एक रिपोर्ट एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को भिजवाई है। शास्त्री नगर थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि स्टोर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण फुटेज नहीं मिले हैं। अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने के मामले में अस्पताल स्टाफ सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है कांवटिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. एल. हर्षवर्धन ने बताया कि वैक्सीन चोरी का मामला अजीब है,क्योंकि पूरे देश में वैक्सीन मुफ्त में लग रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की चोरी अस्पताल की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए की गई है। चोरी के मामले की उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार करके एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को भिजवाई है। कांवटिया अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में जिस चैन स्टोर में वॉयल रखे थे, उसकी जिम्मेदारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. बसंत सिंघल और डॉ.अशोक खण्डेलवाल की थी। इन दोनों ने ही गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए स्टोर की जिम्मेदारी एक महिला नर्स को सौंप दी। बताया जा रहा है कि उस दिन वह नर्स स्टोर पर ताला लगाना ही भूल गई, जिसके बाद वैक्सीन के 32 वॉयल गायब हो गए। गौरतलब है कि शास्त्रीनगर थाना इलाके में स्थित हरिबक्श कांवटिया अस्पताल से कोरोना वैक्सीन 12 अप्रैल को गुम हो गई थी, जिसके दो दिन बाद बुधवार को अस्पताल परिसर की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in