30-thousand-thugs-in-the-name-of-the-recruitment-of-guards-in-sanwaliyaji-temple-the-amount-was-called-by-the-adm-office
30-thousand-thugs-in-the-name-of-the-recruitment-of-guards-in-sanwaliyaji-temple-the-amount-was-called-by-the-adm-office

सांवलियाजी मंदिर में गार्ड की भर्ती के नाम पर 30 हजार ठगे, एडीएम कार्यालय के यहां बुला कर ली राशि

चित्तौड़गढ़, 2 फरवरी (हिस)। श्री सांवलिया मंदिर में गार्ड की भर्ती के नाम पर चार युवको से ठगी हुई है। इन युवकों को 18 हजार रुपए के वेतन का झांसा देकर प्रत्येक से 7500 रुपए ठग लिए। इन युवकों को आरोपित युवक ने एडीएम कार्यालय ही बुलाया था और बाद में रुपए लेने के बाद फोन बंद कर फरार हो गया। ऐसे में ठगी का शिकार हुवे इन चारों युवकों ने अतरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी चित्तौड़गढ़ रतन कुमार को मध्यप्रदेश निवासी दीपक कुमार बैरागी, पुरुषोत्तम पाटीदार, रामजस पाटीदार व वृद्धिचंद पाटीदार ने चरलिया निवासी मुकेश वैष्णव के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि गत 30 जनवरी को हम प्रार्थी के पास एक नंबर से फोन आया था, जिसने अपना नाम दीपक बैरागी बताया। उसने यह कहा कि सांवलियाजी मंदिर में गार्ड की भर्ती निकली हुई है। आप लोगों नौकरी करना चाहते हैं तो अपने दस्तावेज और 7500 रुपए प्रति व्यक्ति लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय चित्तौड़गढ़ आ जावे। ये श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं। इस पर चारों प्रार्थी सोमवार को एडीएम कार्यालय के बाहर पहुंच गए। यहां फोन करने वाले व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में मिल गया जहां पर उपरोक्त व्यक्ति मारुति ईको कार लेकर आया था। उसने चारों युवकों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कार्यालय के बाहर आकर दस्तावेज लिए और प्रति व्यक्ति 7500 रुपए भी ले लिए। इसके बाद उसने कहा कि तुम बाहर इंतजार करो में एडीएम साहब से ऑर्डर करा कर लाता हूं। चारों ने काफी देर इंतजार करने के बाद भी यह व्यक्ति नहीं लौटा तो उसके नंबर पर फोन किए। फोन बंद आने पर चारों प्रार्थीगण को ठगी होने का एहसास हुआ। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसी किसी भी भर्ती से इंकार कर दिया। इन चारों युवकों से आरोपित ने नौकरी के नाम पर है रुपए ऐंठ लिए। गौरतलब है कि ठगी के शिकार हुवे ये चारों युवक अधिवक्ता अर्जुनदास वैष्णव से मिले थे। इसके बाद अधिवक्ता इन चारों को अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिलवाया था। आरोपित के मोबाइल नंबर पर भी फ़ोन किये लेकिन मोबाइल बन्द था। जानकारी में सामने आया कि इस आरोपित के खिलाफ पहले भी ऐसे ही ठगी का मामला दर्ज हुवा था। लेकिन उसमें एफआर लग गई। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in