25 हजार के इनामी गिरफ्तार, जब्त होगी सम्पत्ति
25 हजार के इनामी गिरफ्तार, जब्त होगी सम्पत्ति

25 हजार के इनामी गिरफ्तार, जब्त होगी सम्पत्ति

बस्ती, 10 दिसम्बर (हि.स.)। हरैया थाना पुलिस ने बुधवार को कप्तानगंज चौराहे के पास से एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब उसकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई में लग गयी है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि बिहार के ग्राम सोनबरसा निवासी मनोज महतो रेलवे रिजर्वेशन ई-टिकट के साॅफ्टवेयर रेडमिर्ची अवैध ढंग से ऑनलाइन बेचने वाले अन्तरराष्ट्रीय गिरोह का वांछित अभियुक्त था, जो कई वर्षाें से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। हरैया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया है। उसके कब्जे से दो लैपटॉप, दो मोबाइल, तीन फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया है। श्री मीणा ने कहा कि 12 एटीएम कार्ड, विभिन्न फर्जी पोर्टल में करीब 08 लाख रुपये जमा है, जिसको जब्त करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। बैंक के 12 बचत खातों में करीब दो-दो लाख रुपये जमा, पोस्ट ऑफिस के नौ बचत पत्र तथा सहारा इंडिया के सेविंग बांड 30 बाण्ड जिसमें करीब 16 लाख रुपये जमा हैं। नोएडा के प्रोपर्टी के एग्रीमेंट पेपर जिसका मूल्य 1 करोड़ 26 लाख है। गाजियाबाद में प्रॉपर्टी फ्लैट जिसका मूल्य करीब 18 लाख रुपया है तीन रजिस्टर जिंसमे अवैध साॅफ्टवेयर के कारोबार से सम्बन्धित लेनदेन का विवरण अंकित है जो करीब 12 करोड़ रूपये सभी को जब्त किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in