25-lakh-drugs-and-capsules-seized-worth-rs-5-crore-a-drug-dealer-arrested
25-lakh-drugs-and-capsules-seized-worth-rs-5-crore-a-drug-dealer-arrested

5 करोड़ रुपए की 25 लाख नशीली दवाएं व कैप्सूल जब्त,नशीली दवाओं का एक सौदागर गिरफ्तार

जयपुर, 23 मई (हि.स.)। जयपुर पुलिस की ओर से जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत विश्वकर्मा थाना पुलिस ने नशीली दवाओं के सौदागर को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 करोड़ रुपए की 25 लाख नशीली दवाएं व कैप्सूल बरामद किए है। यह नशीली दवाओं को बिना बिल व लाइसेंस के ट्रांसपोर्ट के जरिए बाहर भेजा जा रहा था। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए एक लोडिंग टैम्पों को यह दवाईयां जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ में कर रही है पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत विश्वकर्मा थाना पुलिस ने नशीली दवाओं के सौदागर मोहम्मद ताहिर निवासी महावतों का मोहल्ला घाटगेट को लोडिंग टैम्पों सहित गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 करोड़ रुपए की 25 लाख नशीली दवाएं व कैप्सूल बरामद किए है। विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से रविवार सुबह लोडिंग टेंपो से सांगानेर या विश्वकर्मा में नकली दवाओं को ले जाने की सूचना मिली। तब पुलिस टीम अलर्ट हो गई। विश्वकर्मा में ही टेंपो के आने का सही पता लगा। पुलिस टीम पीछा कर कर ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास टेंपो को पकड़ा। जहां दवाईयों का वजन 8 क्विंटल 67 किलोग्राम निकला। ड्रग कंट्रोलर टीम को भी बुलाया गया, जहां टेंपो से 25 लाख नशीली टेबलेट व कैप्सूल मिले। आरोपित मोहम्मद ताहिर नशीली दवाओं को मानसरोवर से टेंपो में लेकर आया था और नशीली दवाओं को ट्रांसपोर्ट के जरिए अजमेर में भेजा जाना था। इन दवाईओं को मुहाना में एक गोदाम से लेकर आया था। इन दवाईओं का कोई बिल, लाइसेंस भी नहीं मिला है। पुलिस की टीम ताहिर से नशीली दवाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in