212-grams-of-charas-recovered-from-two-students-arrested
212-grams-of-charas-recovered-from-two-students-arrested

दो छात्रों से 212 ग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार

श्रीनगर, 31 मई (हि.स.)। नशे का कारोबार गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में भी पैर पसार रहा है। स्थानीय पुलिस ने बिड़ला परिसर के दो छात्रों नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार दोनों छात्रों से 212 ग्राम चरस बरामद की गई है। यह जानकारी सोमवार को कोतवाल हरिओम राज चौहान ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम चेकिंग के दौरान बिड़ला परिसर के पीछे बुघाणी रोड पर दो युवक घूमते मिले। उन्होंने अपना नाम निशिकेत (21)) ग्राम ननोली पिथौरागढ़ और प्रवीण नेगी (22) कफारतीर (नारायणबगड़) बताया। तलाशी लेने पर निशिकेत से 108 ग्राम और प्रवीण से 104 ग्राम चरस बरामद की गई। चौहान ने बताया कि निशिकेत बी-टेक और प्रवीण एचएम का छात्र है। निशिकेत हॉस्टल में और प्रवीण बाजार में किराये के मकान में रहता है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह पहाड़ी क्षेत्र से सस्ती कीमत पर चरस लाकर श्रीनगर एवं चौरास क्षेत्र के छात्रों को बेचते हैं। इससे उनका खर्च चलता है। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in