2 बेटियों के बाप ने नाबालिगा से किया बलात्कार गिरफ्तार

2 बेटियों के बाप ने नाबालिगा से किया बलात्कार , गिरफ्तार

लुधियाना, 19 जनवरी ( हि.स) मंगलवार को थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक 17 साल की नाबालिगा से रेप करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की पहचान धमेन्द्र के रूप में की गई है। आरोपी को कोर्ट में में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पीड़ता के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पीड़िता के घर के पास राजमिस्त्री का काम करता था। आरोपी नाबालिगा को बहला फुसला कर कहीं ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता की हालत को देखकर उसके परिवार को पता चला तो उन्होंने पुलिस को शिाकयत दी। आरोपी शादी शुदा है और उसके दो बेटियां और एक बेटा है। आरोपी की खुद की बेटी 14 साल व दूसरी 12 साल की है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार/ नरेंदर जग्गा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in