2-youths-from-kerala-going-to-watch-isl-final-die-in-road-accident
2-youths-from-kerala-going-to-watch-isl-final-die-in-road-accident

आईएसएल फाइनल देखने जा रहे केरल के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत

चेन्नई, 20 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल देखने गोवा जा रहे केरल के मलप्पुरम जिले के दो युवकों की रविवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा केरल के कासरगोड जिले के उडुमा में हुआ। युवक जमशीर और मोहम्मद शब्बीर दोपहिया वाहन में यात्रा कर रहे थे, तभी एक मिनी लॉरी ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मलप्पुरम को केरल की फुटबॉल राजधानी के रूप में माना जाता है, जहाँ कई फुटबॉल टूनार्मेंट होते हैं। गोवा में रविवार शाम को होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में केरल की घरेलू टीम केरला ब्लास्टर्स का मुकाबला हैदराबाद एफसी से है। मलप्पुरम जिले से प्रशंसक सात लग्जरी बसों में पहले ही गोवा पहुंच चुके हैं। 13,000 सीटों की क्षमता वाले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, फातेरडो, गोवा में मैच के लिए कुल 14,000 टिकट बेचे गए हैं। सबसे ज्यादा टिकट केरला ब्लास्टर्स की टीम के फैंस ने खरीदे हैं। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in