176-illiterate-prisoners-of-nawada-mandal-jail-became-literate--abhishek
176-illiterate-prisoners-of-nawada-mandal-jail-became-literate--abhishek

नवादा मण्डल कारा के 176 निरक्षर कैदी बने साक्षर- अभिषेक

नवादा 30 जून(हि स)। नवादा मंडल कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय के निर्देशन में जेल के अंदर चलाए जा रहे विशेष साक्षरता अभियान में 176 निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाया गया । जिसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है । कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि 11 जून 2021 से साक्षरता मिशन की शुरुआत की गई थी ।जिसके नोडल पदाधिकारी शिक्षक विजय शंकर पाठक को बनाई गई थी ।उन्होंने कहा कि निरीक्षण कैदियों के शिक्षक भी साक्षर कैदियों को बनाए गए थे । साक्षर कैदियों ने ही अपने साथ रह रहे निरीक्षण कैदियों को अक्षर ज्ञान कराना शुरू की । जिसका नतीजा इतना बेहतर निकला कि मात्र 20 दिनों में ही 176 कैदी साक्षर बनकर अपना हस्ताक्षर बना रहे हैं । जो निश्चित तौर पर जेल में एक ऐतिहासिक घटना के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है । नवादा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामसेवक नारायण पांडेय ने भी जेल में कैदियों को साक्षर बनाए जाने के इस अभूतपूर्व कदम की सराहना करते हुए साधुवाद दिया है ।मंडल कारा के अधीक्षक अभिषेक पांडे ने बताया कि कैदियों को साक्षर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है । एक - एक निरीक्षण कैदियों को साक्षर बनाकर ही दम लेंगे ।उन्होंने कहा कि निरक्षरता मानव जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है । जिससे निश्चित तौर पर कैदियों को मुक्त कराई जाएगी। कैदियों ने भी कारा अधीक्षक के इस भागीरथी प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in