16-undercover-1-under-control-39
16-undercover-1-under-control-39

16 भुक्की सहित, 1 काबू‘

15/05/2021 उधमपुर, 15 मई (हि.स.)। उधमपुर पुलिस जखैनी में नाके के दौरान एक ट्रक से 16 किलो भुक्की बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार उधमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उधमपुर चंचल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था गाडियों की जांच की जा रही थी कि एक ट्रक नंबर (जेके02एजी-4584) जैसे ही नाके के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे जांच हेतु रोक लिया। वहीं जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें छुपाकर रखी 16 किलो भुक्की बरामद की। पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर थाने लाई तथा इस संबंध में एक तस्कर जिसकी पहचान गुरबेज सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर पंजाब को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच आरंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in