14-days-judicial-custody-to-two-accused-arrested-for-selling-liquor-illegally
14-days-judicial-custody-to-two-accused-arrested-for-selling-liquor-illegally

अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

सिलीगुड़ी, 30 जून (हि. स.)। अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार होटल मालिक सहित दो आरोपितों को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदलात में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाते हुए दोनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि बीती रात स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने तीनबत्ती मोड़ पर स्थित एक होटल में अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिसका नाम श्यामल मोदक और अपूर्व दत्त है। इनमें श्यामल मोदक होटल मालिक है जबकि अपूर्व दत्त होटल कर्मी है। होटल से एसओजी की टीम ने 17 कार्टून देशी शराब बरामद किया था। जिसके बाद बरामद शराब और दोनों आरोपितों को एनजेपी थाना पुलिस को सौंप दिया गया था। बुधवार को इन्हें एनजेपी पुलिस ने जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। हिंदुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in