11-arrested-with-guards-at-bdk-hospital
11-arrested-with-guards-at-bdk-hospital

बीडीके अस्पताल में गार्ड के साथ मारपीट 11 गिरफ्तार

झुंझुनू,17 मई(हि.स.)। सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित बीडीके अस्पताल में एक महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा करते हुए गार्ड के साथ मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 11 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दो- तीन दिन पहले सूरजगढ़ के पास कासनी गांव की एक महिला को बीडीके अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी रविवार रात को चिकित्सकों ने उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया और कुछ देर बाद में उसकी मौत हो गई। जब सुबह परिजनों ने इसका कारण पूछा तो किसी ने जवाब नहीं दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। जब यह भीड़ कोरोना वार्ड में घुसने की कोशिश कर रही थी तो वार्ड के बाहर गार्ड वीरेंद्रसिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जिस पर भीड़ ने वीरेंद्रसिंह को ही पीट डाला। जिसके कारण वीरेंद्रसिंह के आंख और नाक पर चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शहर कोतवाल मदन कड़वासरा ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस ने 11 जनों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इन सभी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर इस मामले में अलग से या फिर और लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि परिजनों का कहना था कि महिला की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव होने के बावजूद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अस्प्ताल का कहना है कि महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in