007 गैंग के तीन हार्डकोर बदमाश कोल्हापुर से गिरफ्तार

007 गैंग के तीन हार्डकोर बदमाश कोल्हापुर से गिरफ्तार

जोधपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। हथियार लहराकर आमजन में खौफ उत्पन्न करने वाली 007 गैंग के तीन हार्डकोर बदमाशों को लोहावट थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर की सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। तीनों आरोपित मकोका के तहत दस माह से कोल्हापुर जेल में बंद थे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने बताया कि मोरिया गांव स्थित शराब दुकान में फायरिंग, लूट और आग लगाने के मामले में लम्बे अर्से से फरार 007 गैंग के हार्डकोर भींयासर निवासी श्याम पूनिया पुत्र गोरधनराम बिश्नोई व भाटेलाई पुरोहितान गांव निवासी श्रीराम मांजू पुत्र पांचाराम बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। वहीं, भाखरी गांव निवासी श्रवण पुत्र मनोहरलाल बिश्नोई को मूलराज गांव निवासी जयकिशन बिश्नोई पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपित कोल्हापुर की कलम्बा सेन्ट्रल जेल में बंद थे, जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करने पर पांच-पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपित जोधपुर ग्रामीण के अलावा पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर, बीकानेर व चूरू पुलिस के भी वांछित हैं। आरोपित श्याम पूनिया हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस का कहना है कि तीनों हार्डकोर 007 गैंग के गुर्गे हैं और लम्बे अर्से से फरार थे। ग्रामीण पुलिस की सूचना पर गत 28 जनवरी 2020 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित किन्नी टोल नाके पर घेर लिया गया था। बचने के लिए पुलिस पर कई राउण्ड गोलियां चलाईं गईं थी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी। श्याम के पांच व श्रवण के एक गोली लगी थी। तब तीनों पकड़ में आए थे। इनके खिलाफ वडग़ांव थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपितों के खिलाफ मकोका भी लगाया गया था। गैंग के हनुमान लादेन, राजू मांजू, मनीष शेखानी आदि पहले से जेल में बंद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in