-विजयवाड़ा-में-रिश्वत-लेने-के-आरोप-में-सीबीआई-ने-सीजीएसटी-अधीक्षक-को-दबोचा-
-विजयवाड़ा-में-रिश्वत-लेने-के-आरोप-में-सीबीआई-ने-सीजीएसटी-अधीक्षक-को-दबोचा-

विजयवाड़ा में रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने सीजीएसटी अधीक्षक को दबोचा

नयी दिल्ली,11दिसंबर(आईएएनएस)केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने एक व्यक्ति से दुकान के रजिस्ट्रेशन के एवज में आठ हजार रुपए रिश्वत की राशि ले रहे सीजीएसटी के विजयवाड़ा अधीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस दुकानदार नागेश्वर राव ने इस मामले में दर्ज शिकायत में कहा था कि उसने विजयवाड़ा सीजीएसटी अधीक्षक कार्यालय में दुकान के रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी दी थी और वहां के एक जीएसटी अधिकारी ने दुकान का दौरा करने के बाद फोन पर उसकी बातचीत सीजीएसटी अधीक्षक जॉन मोसेज से कराई जिसने दुकान का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में दस हजार रुपए की मांग की थी। जब नागेश्वर ने ऐसा करने में अपनी असमर्थता जताई तो जॉन गुस्से में आ गया और अपने मातहत अधिकारी को कहा कि उसकी मदद मत करना। इसके बाद मामला आठ हजार रुपए में तय हो गया और इसी बीच नागेश्वर ने सीबीआई कार्यालय में इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद सीबीआई की टीम ने जॉन को उस वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया जब वह नागेश्वर से आठ हजार रुपए की राशि ले रहा था। जांच एजेंसी ने इसके बाद उसके विजयवाड़ा स्थित कार्यालय तथा आवासीय परिसरों की तलाशी लेकर वहां से काफी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल साक्ष्य के तौर पर किया जाएगा। गिरफ्तार अधिकारी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। --आईएएनएस जेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in