-मुंगेर-में-घर-में-आग-लगने-से-7-घायल-
-मुंगेर-में-घर-में-आग-लगने-से-7-घायल-

मुंगेर में घर में आग लगने से 7 घायल

पटना, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच बच्चों समेत सात सदस्य झुलस गए। पुलिस के मुताबिक हादसा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव स्थित अरुण कुमार तांती के घर में सुबह करीब नौ बजे हुआ। पुलिस को दिए बयान में तांती ने कहा कि उनकी पत्नी बिंदु देवी रसोई गैस के चूल्हे पर खाना बना रही थी। अचानक रिसाव हुआ और गैस पूरे घर में फैल गई। चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। तांती ने कहा, आग बुझाने की प्रक्रिया में मेरी पत्नी, पांच बच्चे और मैं झुलस गए। पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के लिए मुंगेर के सामान्य स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया गया। संग्रामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ रवीना भारती ने कहा, पीड़ितों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बचाया गया और हमारे केंद्र में लाया गया। हमने प्रारंभिक उपचार प्रदान किया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in