-बिहार-एएसआई-ने-की-वार्ड-पार्षद-की-बेवजह-पिटाई-ग्रामीण-आक्रोशित-
-बिहार-एएसआई-ने-की-वार्ड-पार्षद-की-बेवजह-पिटाई-ग्रामीण-आक्रोशित-

बिहार: एएसआई ने की वार्ड पार्षद की बेवजह पिटाई, ग्रामीण आक्रोशित

गोपालगंज, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना को मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) चंद्रमा राम ने बेवजह वार्ड चार के पार्षद संतोष गुप्ता की पिटाई की और थाना में बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने एएसआई पर नशे की हालत में भी होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के आरोप के बाद मामले की जांच कराई गई, जिसमें एएसआई को शराब के नशे में पाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटेया पुलिस पर गश्ती के दौरान वार्ड चार के पार्षद संतोष गुप्ता की बेवजह पिटाई करने और हवालात में बंद करने का आरोप है। लोगों का आरोप है कि कटेया पुलिस के एक एएसआई शराब के नशे में एक महिला के घर में घुसकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला सिपाही नहीं होने का विरोध करने पर पुलिस ने लोगों की पिटाई कर दी। आरोप है कि वार्ड पार्षद संतोष गुप्ता ने जब इसका विरोध किया तब पुलिस ने उनकी भी पिटाई कर दी और जबरन एक वाहन पर बैठाकर थाने ले आई। इन सभी घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। सुबह जब इसकी जानकारी कटेया बाजार के लोगों को मिली तो बाजार की दुकानें बंद कर दी और कटेया थाने पर पहुंचकर घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इधर, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हथुआ अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीआ) नरेश कुमार को कटेया जाकर पूरे मामले का जांच करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया, एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ। जिसपर शराब पीने का आरोप था। इस मामले में एसडीपीओ हथुआ नरेश कुमार को भेजकर जांच करायी गयी। जांच की जो प्रक्रिया है, उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in