-धनशोधन-और-मानव-तस्करी-मामले-में-प्रवर्तन-निदेशालय-को-पन्ना-लाल-महतो-की-पांच-दिन-की-कस्टडी-मिली-
-धनशोधन-और-मानव-तस्करी-मामले-में-प्रवर्तन-निदेशालय-को-पन्ना-लाल-महतो-की-पांच-दिन-की-कस्टडी-मिली-

धनशोधन और मानव तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय को पन्ना लाल महतो की पांच दिन की कस्टडी मिली

नई दिल्ली,12 दिसंबर(आईएएनएस) झारखंड की राजधानी रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने कई राज्यों में बेहिसाबी संपत्ति जमा करने और मानव तस्करी में लिप्त आरोपी पन्ना लाल महतों को प्रवर्तन निदेशालय को पांच दिनों की हिरासत में सौंपने के आदेश दिए हैं। महतो उर्फ गंजू झारखंड के खूंटी जिले का रहने वाला है और वह अब तक 2006 तथा 2015 में दो बार पकड़ा जा चुका है लेकि न जमानत पर बाहर आ गया था। उसके खिलाफ खूंटी, रांची और दिल्ली में अपहरण,मानव तस्करी और धन शोधन की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। ईडी के सूत्रों ने बताया कि आरोपी का दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड़ में काफी नेटवर्क है और दिल्ली में वह पन्ना लाल महतो प्लेसमेंट एजेंसी चलाता था। यह अनुमान है कि उसने पांच हजार लोगों की तस्करी की है। उसे हाल में बिरसा मुंडा जेल में रखा गया था और इस समय वह मानव तस्करी के मामले में एनआईए की न्यायिक हिरासत में है। धनशोधन मामले के अनुसार उसने झारखंड, दिल्ली और अन्य राज्यों में बेहिसाबी संपत्ति जमा कर रखी है और वह मानव तस्करी के मामलों में भी लिप्त पाया गया है।महतो तथा उसके सहयोगियों के अनेक बैंकों में खाते है और इनसे भारी मात्रा में लेनदेन होता था। मामले की जांच जारी है। --आईएएनएस जेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in