होटल मालिक सहित दो पर मामला दर्ज
क्राइम
होटल मालिक सहित दो पर मामला दर्ज
मुंबई, 23 जुलाई, (हि. स.)। पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सोपारा फाटा इलाके में बिना परमिशन के होटल में लोगों को खाना खिला रहे होटल मालिक सहित दो लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सोपारा फाटा स्थित होटल न्यु नवाब सिंह पराठा नामक होटल में रात 11 बजे बिना परमिशन के होटल के अंदर 10 से 12 लोगों को खाना खाते मिले। पुलिस ने होटल मालिक समीम अब्दुल शेख व वसीम अब्दुल शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि होटल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए ग्राहकों को खुलेआम खाना खिलाया जा रहा था। होटल में काम करने वालों ने मास्क भी नहीं पहने थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in