सीमा पर 819 बोतल फेंसिडिल और 8.800 किलो गांजा जब्त

सीमा पर 819 बोतल फेंसिडिल और 8.800 किलो गांजा जब्त

कोलकाता, 12 जून (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 819 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल और आठ किलो 800 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया है। जब्त फेंसिडिल कीमत 135554 रुपये है। शुक्रवार अपराह्न बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि पहली कार्रवाई मालदा जिले के बॉर्डर आउटपोस्ट नवादा में की गई है। यहां बीएसएफ की टीम ने सीमा के पास तलाशी अभियान चलाकर एक बंडल बरामद किया जिसमें 25 बोतल फेंसिडिल और छह किलो गांजा बरामद किया गया। इसी तरह से कोलकाता के बॉर्डर आउट पोस्ट पीपली इलाके में भी तलाशी अभियान चलाकर 300 बोतल फेंसिडिल बरामद किया। अन्य सीमाई इलाके से 494 बोतल फेंसिडिल और दो किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त सामानों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.