वृंदावन : फांसी पर झूलता मिला युवक का शव
मथुरा, 26 जुलाई (हि.स.)। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहनी नगर में रविवार मकान के अंदर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। पुलिस ने दरवाजा तोड़ते हुए शव को नीचे उतारवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाली वृन्दावन क्षेत्र के मोहनी नगर निवासी 22 वर्षीय दीपक मां-बाप की मृत्यु के बाद से घर में अकेला रहता था। रविवार सुबह उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी, पड़ोसियों ने जब पूर्वान्ह तक उसके घर कोई प्रक्रिया नहीं देखी तो उन्होंने जंगले में झांक कर देखा तो दीपक का शव पंखे के कुंडे से झूल रहा था। घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंच गये और दरवाजा तोडकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा है। प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in