लूट की वारदात में शामिल दो नाइजीरियन गिरफ्तार
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। तिगड़ी इलाके में हुई लूट की एक वारदात में शामिल दो विदेशी नागरिकों को पुलिस ने धर दबोचा है । जांच में पता चला है दोनों भारत में अवैध रुप से रह रहे थे। आरोपियों की पहचान उसमान और इमका के तौर पर हुई। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार 30 जुलाई को तड़के पौने तीन बजे एक व्यक्ति के साथ झपटमारी की सूचना मिली। पुलिस ने देवली रोड निवासी पीड़ित के पास पहुंच बात की। जिसने बताया वह अपने दोस्त के साथ टहल रहा था। तभी वहां आए दो लोगों ने उन पर हमला कर दिया और जबरन दो मोबाइल लूट लिए। इस घटना की बाबत तिगड़ी थाने में लूट का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जिसमें यह पता चला कि इस लूट में विदेशियों का हाथ है गई। जांच उन पर केंद्रित हुई, टैक्नीकल सर्वलांस की मदद ली गई, जिसके बाद पुलिस ने कृष्णा पार्क एरिया से कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी भारत में वैध तरीके से रहने को लेकर कोई प्रूफ नहीं दिखा सके। दोनों ही आरोपी नाइजीरियन मूल के नागरिक हैं, जो यहां कृष्णा पार्क एरिया में किराए के मकान में रह रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in