राजगढ़: जिले के कालीपीठ थाना में दुष्कर्म के तीन प्रकरण दर्ज,आरोपित फरार
राजगढ़,03 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रहने वाली तीन महिलाओं ने गांव के ही युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को तीनों मामलों में मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम प्रेमपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला ने बताया कि 28 सितम्बर की दोपहर खेत में मक्का काटने गई थी तभी गांव के देवीसिंह पुत्र मांगीलाल ने आकर जबरन गलत काम किया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरु की। वहीं ग्राम राकल्या निवासी 22 वर्षीय महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते रोज खेत से घास लेने जा रही थी तभी रास्ते में मिले कैलाश पुत्र इंदरसिंह तंवर ने जबरन दुष्कर्म किया साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376,506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। उधर ग्राम राकल्या में ही रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि 28 सितम्बर को मवेशी बांधने के बाड़े में लालसिंह पुत्र केशूलाल तंवर ने आकर गलत काम किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376,506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किए गए है,जल्दी ही आरोपित गिरफ्त में होंगे। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक-hindusthansamachar.in