मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी, एक गिरफ्तार
मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी, एक गिरफ्तार

मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी, एक गिरफ्तार

सुल्तानपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर में एक मोबाइल की दुकान पर नकब लगाकर लाखों के सामान चोर ले उड़े। मौके से लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य भागने में सफल रहे। बीती रात एक पिकअप में सवार होकर शातिर चोर संतोष कुमार के मोबाइल की दुकान में चोरी कर रहे थे। खट-पट की आवाज से पड़ोस के दुकानदार की आंख खुल गई। उसने तुरन्त दुकान मालिक को फोन से घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही दुकान मालिक संतोष मौके पर आया। दुकान मालिक का कहना है कि चार लोग दुकान से चोरी का सामान लेकर भागने में सफल हो गए हैं। जबकि एक चोर को उन्होंने मौके से पकड़ लिया है। जिसकी पहचान कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी मोहम्मद शेबू के रूप में हुई है। दुकानदार संतोष ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दिया है। दुकानदार का कहना है चोर लगभग डेढ़ लाख का सामान ले गए हैं। पकड़े गए शेबू ने पुलिस के सामने फरार हुए चोरों का नाम उगला है। सभी चोर गांव के ही निवासी हैं। गोसाईंगंज थानाध्यक्ष हरिराम यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जा रहा है। अन्य फरार चोरों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.