मुठभेड़ में 25  हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

सुल्तानपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। कुड़वार थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गैगेस्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के निर्देश पर थाना क्षेत्र कुड़वार अन्तर्गत अतागंज रेलवे क्रासिंग के पास से गैगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी असरोगा निवासी जहीर उर्फ बन्दर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है । उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा ,एक खोखा कारतूस 12 बोर भी बरामद किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.