महिला ने प्रेमी व भाई की मदद से करवाई थी पति की हत्या

महिला ने प्रेमी व भाई की मदद से करवाई थी पति की हत्या

पाली, 12 जून (हि.स.)। रायपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को मंडिया दाणा बाबा सरहद पचानपुरा में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक भगवत सिंह की हत्या के आरोप में एक महिला समेत 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मृतक के साले रवि सिंह पुत्र निम्ब सिंह रावत उम्र 21 साल निवासी शेखावास पुलिस थाना भीम जिला राजसमंद, बलवीर सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र हरि सिंह रावत उम्र 20 साल निवासी बड़ कोचरा मोड़ी मगरी पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर तथा साजिश की मुख्य सूत्रधार मृतक भगवत सिंह की पत्नी सुमन रावत उम्र 27 साल निवासी जालिया पीथावास सैकेण्ड पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 9 जून को फोन पर सूचना मिली थी कि मंडिया दाणा बाबा सरहद पचानपुरा के पास बरसाती नाले में पुरानी सड़ी गली किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। इस पर थानाधिकारी जसवंत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। लाश को जंगली जानवर नोंच चुके थे, फिर भी मृतक के वारिसान भाई रमेश सिंह ने मृतक की पहचान भगवत सिंह के रूप में की। मृतक के भाई ने बताया कि भगवत सिंह 4 जून को घर से निकला था। उसके 6 जून तक नहीं लौटने पर पुलिस थाना जवाजा में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने पुलिस को बताया कि भगवत सिंह को ढूंढने के दौरान पता लगा कि एक मोटर साईकिल वाले के साथ उसका भाई मडिया दाणा बाबा सरहद पचानपुरा गया था। उसके भाई की हत्या पत्थरों से कुचल की गई है। इसमें उसकी भाभी सुमन का सहयोग हो सकता है। इस बयान के आधार पर पुलिस ने तकनीकी सहायता व मृतक के मोबाईल नम्बरों व संदिग्ध मृतक की पत्नी सुमन के मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल निकलवाकर विश्लेषण किया। मुखबिरों से जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी सुमन के रवि सिंह नामक व्यक्ति के साथ दोस्ती है। सुमन के प्रेमी रवि सिंह व सुमन से पूछताछ की गई तो सच का खुलासा हो गया। आरोपित सुमन ने बताया कि उसने शेखावास निवासी रवि सिंह तथा अपने भाई बाबू सिंह उर्फ बलवीर सिंह की सहायता से 4 जून को दाणा बाबा सरहद पचानपुरा में बरसाती नाले के पास भगवत सिंह के सिर पर पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.