भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
क्राइम
भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
नगांव (असम), 26 जुलाई (हि.स.)। नगांव सदर थाना की नगर शाखा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला के सकीटोप अंचल में चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने एक स्कूटी (एएस-02टी-9529) को भी जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ड्रग्स तस्करों की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in