बीच सड़क में चाकू लहरा रहा निगरानीशुदा बदमाश गिरफ्तार
जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। शहर के आमागुड़ा चौक में कल देर रात चाकू लहराते एक निगरानी शुदा बदमाश किरण नाग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निगरानी शुदा बदमाश किरण कल रात में चाकू लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने युवक धारदार चाकू से अपने ही उपर वार करने लगा। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। हालांकि आरोपी ने किसी को भी चाकू से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। कोतवाली के थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आरोपी किरण नाग आमागुड़ा निवासी निगरानीशुदा बदमाश इससे पहले भी इस तरह की हरकत करता रहा है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वह गिरफ्तारी के डर से धारदार हथियार से अपने ही शरीर परवार करने लगा । जिससे उसको चोट भी आई है। कल देर रात महारानी अस्पताल में इलाज करने के बाद उस पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए आज जेल दाखिल कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in