बाइक एजेंसी संचालक की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत

बाइक एजेंसी संचालक की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत

आत्महत्या व हत्या की गुत्थी में उलझा मामला जालौन, 12 जून(हि.स.)। एट थाना क्षेत्र के कस्बा पिरौना में बाइक एजेंसी संचालक की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिरौना निवासी चन्द्रभूषण उर्फ (बन्टू) कुशवाहा 5 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव दयाल की कस्बे में ही बजाज बाइक की एजेंसी है। शुक्रवार को उनकी गोली लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि चंद्रभूषण रोज की तरह शुक्रवार को भी सुबह तडके मॉर्निंग वॉक पर गए। इसके बाद वह दूध लेकर घर पहुंचे। घर आने के बाद वह मकान के दूसरी तरफ खाली पड़े हिस्से में चले गए। जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे और वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन में सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोंच सीओ राजीव प्रताप सिंह, एट थानाध्यक्ष विनोद पांडेय, पिरौना चैकी इंचार्ज शीलवंत सिंह मौके पर पहुंचे। छानबीन में पता चला कि गोली उनकी लाइसेंसी रायफल से ही चली थी। जिस तरह से मुंह के निचले हिस्से में गोली लगी है उससे यही प्रतीत हो रहा है कि चंद्रभूषण ने खुदकुशी की है। लेकिन खुदकुशी की कोई ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। रोजाना की तरह आज सुबह की भी उनकी दिनचर्या रही। फिर ऐसी क्या वजह रही कि अचानक उन्होंने खुदकुशी कर ली इसलिए मामला हत्या की ओर भी इशारा कर रहा है। गांव का एक सम्पन्न परिवार होने के चलते कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि करीब दो सप्ताह पहले चंद्रभूषण के पिता शिवदयाल की बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। इसे लेकर वह तनाव में भी रहते थे। हालाांकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जबकि मृतक के परिजन भी किसी पर कोई शक होने से इंकार कर रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.