फैक्ट्री व निर्माणाधीन भवन पर बदमाशों का हमला: एक की मौत
जोधपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। शहर के पाल बालाजी मंदिर के पीछे मार्बल-ग्रेनाइट कटिंग की फैक्ट्री और निर्माणाधीन मकान में शनिवार तडक़े कुछ लोगों ने हमला कर बतौर सुरक्षाकर्मी दम्पती व एक अन्य को घायल कर दिया था। एक गार्ड की रविवार की सुबह मौत हो गई। इस बात को लेकर इसके परिजन ने अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन करने के साथ हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अब हत्यारों की तलाश में लगी है। फिलहाल इसमें सुराग हाथ नहीं लगा है। शव को अस्पताल की मोर्चरी से अभी नहीं उठाया गया है। हमलावर हत्यारों की पहचान के साथ सरगर्मी से तलाश जारी है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थानाधिकारी गोविंदलाल व्यास ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के पास मेड़तिया गार्डन के पीछे गली में मार्बल व ग्रेनाइट कटिंग की फैक्ट्री है, जहां शुक्रवार रात गार्ड रोहिचा कला निवासी नरेश पुत्र स्वरूपराम सो रहा था। उससे कुछ दूरी पर निर्माणाधीन मकान में सुरक्षाकर्मी की हैसियत से राजेश व पत्नी सुनीता सोए थे। मध्यरात्रि अज्ञात व्यक्तियों ने एक-एक कर दोनों जगह हमला कर दिया। धारदार हथियारों से हमले में तीनों घायल हो गए। तीनों को घायलवस्था में छोड़ हमलावर भाग निकले। नरेश को मथुरादास माथुर अस्पताल और दम्पती राजेश व सुनीता को एम्स में भर्ती कराया गया। नरेश की रविवार की सुबह उपचार के बीच मौत हो गई। राजेश की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की। थानाधिकारी व्यास का कहना है कि दोनों स्थानों पर कोई भी सामान गायब नहीं मिला। प्रथम दृष्टया हमलावरों ने लूट के लिए हमला नहीं किया है। इस बारे में फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है। हमलावरों का सुराग ढूंढने के प्रयास किए जा रहे है। रोहिचाकला निवासी नरेश की मौत की खबर गांव तक पहुंचने पर आज सुबह काफी संख्या में परिचित व रिश्तेदार एमडीएमएच मोर्चरी पर जमा हो गए। इन लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। फिलहाल शव मोर्चरी पर ही रखा हुआ है। उसे उठाया नहीं गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in