प्रतापगढ़ : 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
क्राइम
प्रतापगढ़ : 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
प्रतापगढ़, 23 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में प्रेसवार्ता कर बताया कि उदयपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर राजापुर तिराहे से मुबारकपुर निवासी मान सिंह उर्फ सौरभ सिंह और पखनपुर निवासी आशीष सिंह को गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त दोनों शातिर अपराधी है। इनके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में छह से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम रखा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in