पूर्व पार्षद के परिजनों ने पुलिस पर लगाया घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप
पूर्व पार्षद के परिजनों ने पुलिस पर लगाया घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप

पूर्व पार्षद के परिजनों ने पुलिस पर लगाया घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप

मेरठ, 26 जुलाई (हि.स.)। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक पूर्व पार्षद के परिजनों ने नौचंदी पुलिस पर दबिश के दौरान अपने घर में तोड़फोड़, लूटपाट और गर्भवती महिला के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। लिसाड़ी गेट के जाकिर कॉलोनी 20 फुटा संतर निवासी सलीम का आरोप है कि तीन दिन पहले आधी रात को उसके घर पर नौचंदी पुलिस ने दबिश दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके पुत्र नदीम उर्फ मुखिया पर मोबाइल चोरी का आरोप मढ़ दिया। सलीम का आरोप है कि रविवार को एक बार फिर सादी वर्दी में नौचंदी थाने के पुलिसकर्मी उसके घर पर पहुंचे। सलीम का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके मरहूम पुत्र पूर्व पार्षद बाबू के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपितों ने बाबू की गर्भवती पुत्रवधू आसमा के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। सलीम का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बाबू के घर पर लूटपाट भी की। इसके बाद सभी को धमकी देकर घर पर चले गए। सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल ने सलीम द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपित के घर पर बरामदगी के लिए गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.