पार्वती नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
डेढ़ घंटे मशक्कत करने के बाद निकाला जा सका शव शाजापुर 26 जुलाई (हि.स.) । पार्वती नदी में डूबने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। सुकलिया गांव निवासी युवक अपने साथियों के साथ नदी के देहरी घाट पर नहाने गया था। जहां उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 3 बजे कालापीपल तहसील के ग्राम सुकलिया निवासी राजकुमार मालवीय पिता लाड़सिंह उम्र 20 वर्ष अपने अन्य तीन साथियों के साथ देहरी घाट स्थित पार्वती नदी पर नहाने के लिए पहुंचा था। नहाते समय एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर जाते हुए बीच में थकने की वजह से राजकुमार पानी में डूबने लगा, जिसे डूबते देख अन्य साथी जो वहीं नहा रहे थे। पहले उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन जब वे सफल नहीं हो पाए तो देहरी घाट स्थित मंदिर पर उपस्थित लोगों को बुलाया। इसके साथ ही अपने ग्राम सुकलिया में लोगों को इसकी सूचना दी। इस दौरान राजकुमार गहरे पानी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव को लगभग डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद पानी से निकाला जा सका। मौके पर कालापीपल पुलिस सहित ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल नाहर/केशव-hindusthansamachar.in