पशुओं की तस्करी नाकाम, 19 मवेशी मुक्त करवाए, चालक फरार
पशुओं की तस्करी नाकाम, 19 मवेशी मुक्त करवाए, चालक फरार

पशुओं की तस्करी नाकाम, 19 मवेशी मुक्त करवाए, चालक फरार

कठुआ 12 जून (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन कोरोना महामारी के बीच यह धंधा बदस्तूर जारी है। कठुआ के अघीन पड़ता हीरानगर पुलिस थाना क्षेत्र ने 19 मवेशी मुक्त करवाए हैं। जिला पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर हीरानगर थाना क्षेत्र में 19 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराया। एसएसपी कठुआ शैलंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार एसएचओ हीरानगर की देखरेख में हीरानगर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग लोंडी मोड़ के समीप गश्त के दौरान ट्रक नंबर जेके02बीआर-7315 को रोक कर लताशी ली गई, जोकि पंजाब से जम्मू की तरफ जा रहा था। वहीं पुलिस को देख चालक मौके से फरार होने में कामजाब रहा। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें लदे 19 पशुओं को मुक्तकराया। इस संधंर्ब में हीरानगर पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.