परिवहन विभाग का बोर्ड लगाकर शराब और लड़की की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
पटना, 03 अक्तूबर (हि.स)। पटना पुलिस ने शनिवार की शाम में शराब और लड़की सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना को होंडा सिटी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान रवि के रुप में हुई है। जक्कनपुर थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना क्षेत्र में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। वे लोग शराब की सप्लाई के साथ शादी के मौसम में नाचने वाली लड़कियों की भी सप्लाई करते हैं। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि परिवहन विभाग का बोर्ड लगाकर एक युवक लड़की और शराब की सप्लाई करने जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने जब वाहन चेकिंग शुरू की तो पुलिस की नजर होंडा सिटी कार पर पड़ी जिसपर परिवहन विभाग का बोर्ड लगा था। पुलिस ने जैसे ही गाड़ी रोकी गाड़ी में सवार लड़की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई, जबकि युवक दस बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी चोरी की निकली और उसपर लगा नंबर एक ऑल्टो कार का है। पुलिस युवक से फिलहाल पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार रवि के साथ पांच -सात लोग इस काम में लगे हुए हैं। पुलिस उनके संबंध में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in