पटना में मंदिर से लौट रहे व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

पटना में मंदिर से लौट रहे व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

पटना, 23 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना में अपराधियों ने गुरूवार की सुबह एक दूध व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना सिटी मे आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट की है। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक की पहचान रोहतास जिला निवासी विनय कुमार तिवारी के रूप में की गई है, जो आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट उतरी गली में किराएदार के रूप में रहकर सुधा दूध पार्लर का संचालन करते थे। बताया जाता है कि विनय कुमार तिवारी हमेशा की तरह अपनी दुकान खोलने से पूर्व गाय घाट स्थित दुर्गा मंदिर में मां का दर्शन करने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार विनय मां का दर्शन करने के बाद गायघाट स्थित अपनी दुकान आ रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। किस कारण से विनय कुमार तिवारी की हत्या की गई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर परिजनों ने कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.