पच्चीस हजार का ईनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। दो वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामिया पशु तस्कर को पड़री पुलिस ने डगमगपुर चौराहे से गुरुवार तमंचा संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पड़री थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त मूली निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट पशु तस्कर है। गिरोह के अन्य सदस्य पड़री के नन्दलाल सिंह, मुन्ना सिंह, रमेश सिंह, वीरेन्द्र व संतोष सिंह के साथ पशु तस्करी करता है। दस सितंबर 2018 को पिकअप में लदे चार पशुओं के साथ गिरोह के पांच तस्करों को पकड़ा था। पुलिस ने पांचों तस्करों को जेल भेज दिया था। जबकि तस्कर मूली फरार हो गया था। पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की थी। फरार अभियुक्त मूली की तलाश में पुलिस जुटी थी। पुलिस अधीक्षक की ओर से फरार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक अपने हमराही उपनिरीक्षक वीर बहादुर चौधरी, सीताराम यादव, रत्नेश यादव, मनोज कुमार के साथ गश्त पर निकले थे। पुलिस ने डगमगपुर चौराहे से फरार चल रहे ईनामिया पशु तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने धारा 3 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in