नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई:एक हजार किलो से ज्यादा डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई:एक हजार किलो से ज्यादा डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। नारकोटिक्स ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए दौसा जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा से एक किलो से ज्यादा डोडा पोस्त एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारम्भिक जांच पडता में सामने आया कि आरोपित यह डोडा पोस्त ट्रक द्वारा झारखंड से लेकर जोधपुर ले जाया जा रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। नारकोटिक्स ब्यूरो के अनुसार दौसा जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा पर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने आरोपित भजना राम विश्नोई निवासी जोधपुर को गिरफ्तार कर ट्रक से 10 हजार 27 किलो ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है। नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा आरोपित भजन राम को जिला एवं सेशन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया है। जहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.