नदी किनारे मृत हाल में मिली नवजात शिशु, जांच में जुटी पुलिस
क्राइम
नदी किनारे मृत हाल में मिली नवजात शिशु, जांच में जुटी पुलिस
राजगढ़, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के करनवास थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दूधी नदी के किनारे एक नवजात शिशु (बालिका) का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम दूधी में नदी किनारे कुछ ही घंटों पहले जन्म लिए हुई नवजात शिशु मृत हाल में मिली। दूधी निवासी बीरम पुत्र देवीसिंह चैहान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लिया। नवजात को इस हाल में छोड़कर जाने वाला कौन है, इसका खुलासा नही हो सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in