दो वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण मामला:पुलिस की आधा दर्जन टीमे लगी तलाश, फिलहाल नही लगा कोई सुराग

दो वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण मामला:पुलिस की आधा दर्जन टीमे लगी तलाश, फिलहाल नही लगा कोई सुराग

जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। प्रतापनगर इलाके में बुधवार देर रात को कुम्भा मार्ग स्थित नारायण अस्पताल के पास से दो साल की बालिका के अपहरण के मामले में गुरुवार शाम तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन पुलिस की आधा दर्जन टीमे शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है। लेकिन न तो बच्ची का पता चल सका है और न ही आरोपियों का। वहीं पुलिस ने इलाके के करीब एक दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। प्रतापनगर थाना प्रभारी पुरुषोतम महरिया ने बताया कि पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देशन में कई पुलिस टीमों का गठन कर शहर के विभिन्न इलाको में दबिश दी जा रही है। इसके अलावा कई सदिग्धों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन बच्ची का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है उनकी किसी से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पडताल की जा रही है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। गौरतलब है कि नारायणा हॉस्पिटल के पास भैरव सर्किल से थोड़ा आगे कुछ नट जाति के परिवार रहते हैं। जहां रहने राजाबाबू की दो साल की बेटी अपनी पांच साल की बड़ी बहन की गोदी में थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने इशारा कर बड़ी बहन को पैसे देने के बहाने अपने पास बुलाया। बड़ी बहन जैसे ही उनके पास गई तो बदमाश उसकी गोदी से छोटी बहन को छीनकर ले गए। इसकी सूचना पर प्रतापनगर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं चल पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.