दोस्तों के रहन सहन से प्रभावित होकर झपटमारी और वाहन चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। गलत संगत और अपने दोस्तों के रहन सहन से प्रभावित होकर झपटमारी और वाहन चोरी करने वाले चार बदमाशों को द्वारका नार्थ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से सात मामले सुलझाने का दावा किया है और बदमाशों के पास से तीन मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि चारों बदमाश की पहचान बापरौला निवासी गौतम वर्मा (19), हिमांशु (19), मुकेश (22) और रितिक प्रसाद (19) के रूप में हुई है। मुकेश पर पहले से चार मामले दर्ज हैं। द्वारका नार्थ थाने इलाके में झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ïथाना प्रभारी विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने इलाके में हुए वारदातों वाली जगह से सीसीटीवी फुटेज कब्जा कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश युवा हैं और उनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर बुधवार को चोरी की बाइक से जा रहे गौतम वर्मा, हिमांशु और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने रणहौला से चुराई गई बाइक बरामद कर ली। बाद में पुलिस ने इनके चौथे सहयोगी रितिक प्रसाद को गिरफ्तार कर एक अन्य बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बदमाशों ने बताया कि झपटमारी करने से पहले वह दूसरे इलाके से बाइक की चोरी करते थे। जांच में पता चला कि मुकेश और गौतम पढाई छोड़कर गलत संगत में पड़कर सेंधमारी और झपटमारी करने लगा। जबकि अन्य दो इनके रहन सहन देखकर इनके गिरोह में शामिल होने वारदातों को अंजाम देने लगे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in