दिन-दहाड़े युवक की नृशंस हत्या, आरोपित गिरफ्तार

दिन-दहाड़े युवक की नृशंस हत्या, आरोपित गिरफ्तार

गुवाहाटी, 12 जून (हि.स.) राजधानी के नूनमाटी थानांतर्गत नूनमाटी स्थित अरमान होम फर्निसिंग के कर्मचारी जाकिर हुसैन द्वारा बड़ी बेरहमी से चाकू से शुक्रवार को दिन-दहाड़े हमला कर ऋतुपर्ण पेगू नामक युवक की नृशंस हत्या किए जाने का मामला सामने आए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलापथार के चांदमारी निवासी ऋतुपर्ण पेगू पर गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज के समीप अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। साथ ही वह अरमान होम फर्निसिंग की दुकान में सेल्समैन का भी काम किया करता था। नौकरी छोड़ने के बाद ऋतुपर्ण अरमान होम फर्निसिंग में वह हमेशा आया जाया करता था। शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 02.30 बजे के आसपास ऋतुपर्ण पेगू अरमान होम फर्निसिंग दुकान में पहुंचा। दुकान में आने के बाद वह एक स्टूल पर बैठ गया। स्टूल पर बैठने को लेकर दुकान का कर्मचारी हुसैन अली के साथ ऋतुपर्ण का विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों आपस में भिड़ गए। इसी दौरान हुसैन अली दुकान के पास स्थित अपने घर से धारदार चाकू लाकर ऋतुपर्ण की गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसकी वजह से ऋतुपर्ण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऋतुपर्ण की हत्या करने के आरोप में हुसैन अली को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अरमान होम फर्निसिंग का मालिक अरमान अली को भी पूछताछ के लिए पुलिस थाने में ले गई है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.