जुआं खेलते 06 जुआरी गिरफ्तार
जुआं खेलते 06 जुआरी गिरफ्तार

जुआं खेलते 06 जुआरी गिरफ्तार

सिवनी, 26 जुलाई(हि.स.)। जिले के छपारा थाना अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार के पास वेयर के पीछे रविवार की दोपहर जुआं खेलते हुए 06 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 5 हजार 120 रुपये व ताश की पत्ती बरामद की गई है। छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार के पास वेयर हाउस के पीछे जुआं खेलते हुए राजकुमार (26) पुत्र सोमचंद विश्वकर्मा, उत्तम (55) पुत्र बब्बू पटेल, सुमतलाल (38) पुत्र शिवदयाल यादव, विन्नू उर्फ विनोद (30) पुत्र सरेश यादव, प्रहलाद (22) पुत्र केशरी बंजारा व राजा (23) पुत्र धनीराम अहिरवार सभी निवासी ग्राम खुर्सीपार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरूद्ध 13जुआ एक्ट, 188, 269,270 ता.ही.एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.