जमीन कारोबारी व पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष के शव का मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

जमीन कारोबारी व पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष के शव का मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

अजमेर, 23 जुलाई(हि.स.)। जमीन कारोबारी एवं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा का शव गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवारजनों को सौंप दिया गया। विक्रम शर्मा की गुरुवार रात कथित पुरानी रंजिश के चलते घर के नजदीक रिहायसी क्षेत्र में ही सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विक्रम शर्मा पर मोटरसाइकिलों पर सवार छह से अधिक बदमाशों ने चौतरफा गोलियां बरसाई जिससे उसका शरीर छलनी हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि विक्रम शर्मा के शरीर पर गोलियों के जाहिरा छह निशान दिखाई दिए थे। तीन गोलियां जानलेवा साबित हुई। अन्य गोलियों का पता लगाने के लिए विक्रम के शव का एक्स रे भी कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या की यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हथियारबंद गिरोह ने की है। जैसी की सूचनाएं मिल रही हैं अभी सभी दृष्टिकोणों से तफतीश को आगे बढ़ाया जा रहा है। विक्रम शर्मा की पूर्व में ऐसी ही गोली बारी में मारे जा चुके अपराधियों से भी नजदीकी रही है। पुलिस ने विभिन्न जांच दल गठित कर अपराधियों के पते ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि हत्या किसने व क्यों की। पर यह जरूर कहा जा सकता है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई है। यह हत्या रैकी कर योजनाबद्व तरीके से हुई है। पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ेगी। इसबीच रिहायशी इलाके में इसतरह की गोलीबारी से लोगों में दहशत व्याप्त है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.