चोरी के मामले में 11 साल से फरार वारंटी राजस्थान से गिरफ्तार
चोरी के मामले में 11 साल से फरार वारंटी राजस्थान से गिरफ्तार

चोरी के मामले में 11 साल से फरार वारंटी राजस्थान से गिरफ्तार

राजगढ़, 03 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के तलेन थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के मामले में ग्यारह साल से फरार स्थाई वारंटी को राजस्थान की प्रेमनगर काॅलोनी में दविश देकर गिरफ्तार कर लिया है। निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि 2009 में ग्राम रोसला थाना तलेन निवासी लक्ष्मणसिंह (42) पुत्र रुपसिंह राजपूत के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, आरोपित तभी से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने राजस्थान के कोटा शहर स्थित प्रेमनगर काॅलोनी में दबिश देकर आरोपित लक्ष्मणसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.