चचेरे भाई ने ही की थी युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
दौसा, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के महुवा थाना क्षेत्र के सांथा गांव में 21 जुलाई को दुकान संचालक युवक यादराम मीणा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास अवैध देशी कटटा भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीम ने आरोपित युवक रिंकेश उर्फ रिंकू मीणा निवासी सांथा महुवा को करौली ये गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि यादराम मीणा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने सफलता हासिल करते हुए वारदात के 48 घंटे भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपित ने अवैध देशी कटटे से फायरिंग कर यादराम की हत्या कर दी थी। एसपी ने बताया कि आरोपित को रिमाण्ड लेकर हत्या के कारणों का खुलासा शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महुवा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल के नेतृत्व में एसआई गिर्राज, कांस्टेबल धर्मराज, पूरण, बनेसिंह, गोरीशंकर, पप्पू, पुष्पेन्द्र की पुलिस टीम ने प्रयास कर हत्या के आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हिन्दुस्थान समाचार / राघवेन्द्र / ईश्वर-hindusthansamachar.in