घर से टीसी लेने स्कूल निकला किशोर प्रयागराज से बरामद
- एक सप्ताह पूर्व साइकिल लेकर विद्यालय के लिए निकला था मीरजापुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। घर से स्कूल टीसी लेने के लिए निकला किशोर एक सप्ताह बाद शनिवार को प्रयागराज से बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद किशोर को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी सुधाकर का 13 वर्षीय पुत्र विनय 26 सितम्बर की दोपहर लगभग बारह बजे घर से साइकिल लेकर विद्यालय टीसी लेने निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने स्कूल व आसपास, रिश्तेदारों के यहां तलाश की। लेकिन किशोर के कहीं न मिलने पर थाने पहुंचकर लापता किशोर की तहरीर दी। पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लापता किशोर की तलाश में जुट गयी थी। पुलिस ने शनिवार को लापता किशोर को प्रयागराज के बाबा ढाबा से बरामद कर लिया। बरामद किशोर के अनुसार घर से साइकिल से बरौधा बाजार आया था। वहां से प्रयागराज पहुंच गया था। किशोर के मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बरामद किशोर को उनके माता-पिता को सौंप दिया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in