गाजियाबाद : मामूली बात पर युवक ने दुकानदार को गोली मारी

गाजियाबाद : मामूली बात पर युवक ने दुकानदार को गोली मारी

गाजियाबाद, 12 जून (हि.स.)। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी पर एक युवक ने शुक्रवार को दुकानदार को गोली मार दी और फरार हो गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नंदग्राम निवासी राकेश नागर ने बताया कि उनका बेटा तरुण नगर क्षेत्र में ही परचून की दुकान संचालित करता है। पास में ही रहने वाले राहुल त्यागी नामक युवक से उनके पुत्र की किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। आज उनका बेटा तरुण जब दुकान खोल रहा था, उसी समय वह अपने कुछ साथियों के साथ आया और तरुण को गोली मार दी। गोली की आवाज से आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। नजदीक के लोगों ने उसे यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.