गया में घायल ग्रामीण चिकित्सक की मौत
क्राइम
गया में घायल ग्रामीण चिकित्सक की मौत
गया, 12 जून (हि.स.) गया के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के खरौना गांव में गुरूवार को हुए घायल ग्रामीण चिकित्सक देवन यादव उर्फ देवनंदन यादव की मौत पीएमसएच, पटना में ईलाज के क्रम में शुक्रवार दोपहर को हो गई। मौत की पुष्टी थानाध्यक्ष विकास चन्द्र यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने की है। थाना क्षेत्र के खरौना गांव में चल रहे सड़क निर्माण में काम करा रहे उपेन्द्र यादव व बिरेन्द्र यादव के बीच मारपीट के क्रम में देवन यादव उर्फ देवनंदन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे एएनएमसीएच में भर्ती किया गया था। बाद में डाक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था। जहां ईलाज के क्रम में शुक्रवार की दोपहर देवन यादव की मौत हो गई। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in